बिहार बोर्ड के तमाम दावे फेल, वायरल हुआ मैट्रिक के विज्ञान का प्रश्नपत्र

Tags



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा की सारी चाक चौबंद व्यवस्था पर शनिवार को उस समय सवाल खड़ा हो गया जब इसके प्रश्न पत्र परीक्षा के दौरान ही बाजार में आ गये और व्हाट्स एप पर वायरल हो गया।

प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही वह  व्हाट्स एप के विभिन्न ग्रुप में घूमने लगा। परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र सुबह 9:30 बजे से ही सोशल मीडिया पर घूमने लगा। सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में सुसज्जित प्रश्न पत्र के सभी सवालों को देखकर कुछ लोग बकवास तो कुछ लोग हकीकत बताते रहे। लेकिन, जैसे ही प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई और परीक्षार्थी बाहर निकले तो प्रश्नों का मिलान करने पर वे सभी प्रश्न सही पाए गए।

इसके साथ ही अधिकांश परीक्षार्थियों में चिंता भी देखी गई। प्रश्न पत्र वायरल होने की चर्चा इसके साथ शुरू हो गई। हालांकि कोई भी केंद्राधीक्षक और शिक्षा पदाधिकारी फिलहाल कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। मगर परीक्षा शुरू होने के समय से ही सोशल मीडिया पर प्रश्न छाए रहे।

यहां वायरल हुए प्रश्न पत्र ग्रुप ई के बताये जा रहे हैं। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है।

4 comments

DRDO Apprentice Recruitment 2021. Defence Research and Development Organisation (DRDO) has published a notification for the post of Apprentice. The Official Notification publish on 05/07/2021. The following application is for the recruitment of Apprentice by DRDO. Here, you will get the complete information about Apprentice, like Education qualification, application fees, important dates, age limit, total vacancies, pay scale, application procedure, and important website links. The candidates applying for the post must be fulfilled the eligibility criteria. Eligible candidates can potentially apply for the post by visiting Official website which link we have mentioned below in job description.

Indian Navy Recruitment 2021 ndian Navy has published a notification for the post of Short Service Commission (SSC) Officer . The Official Notification publish on 08/07/2021. The following application is for the recruitment of SSC Officer Electrical (GS). Here, you will get the complete information about job, like Education qualification, application fees, important dates, age limit, total vacancies, pay scale, application procedure, and important website links.

Indian Navy Recruitment 2021 Indian Navy has published a notification for the post of Short Service Commission (SSC) Officer . The Official Notification publish on 08/07/2021. The following application is for the recruitment of SSC Officer Electrical (GS). Here, you will get the complete information about job, like Education qualification, application fees, important dates, age limit, total vacancies, pay scale, application procedure, and important website links.


EmoticonEmoticon