Bihar Board Matric Paper मैट्रिक परीक्षा का पेपर वायरल, बिहार बोर्ड परीक्षा के बाद बताएगा सही है या गलत


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) की मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हुई और थोड़ी ही देर बाद प्रश्नपत्र वायरल होने लगे। मुंगेर में तो परीक्षा केंद्रों पर इन प्रश्नों के उत्तर बनाकर केंद्र तक पहुंचाए जाने की बातें सामने आ रही थीं।


 इंटर परीक्षा के वायरल पेपर तो फर्जी निकले थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र का पहला पेज सामने नहीं आने के कारण कोई स्पष्ट कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। बिहार बोर्ड ने परीक्षा के बाद इन प्रश्नों के मिलान की बात कह रहा है।

वायरल मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र का उत्तर
वायरल मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र का उत्तर 

सोशल मीडिया पर मैट्रिक के प्रश्नपत्र का जवाब एक कागज़ पर लिखकर भेजने का फोटो वायरल हो रहा है।इस तस्वीर में ऊपर पर लिखा है सेट-बी और कोड -110, साथ ही 100 सवालों के कुल 69 जवाब बनाए हुए हैं। हालांकि इसमें क्रम संख्या अव्यवस्थित हैं।



EmoticonEmoticon