30 मई को आएगा Bihar Board BSEB 12th Inter का Result, तैयार है Bihar Board Topper List 2018


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB Class 12 intermediate results 2018 की घोषणा 30 मई तक करेगा। बिहार बोर्ड Bihar Class 12 Intermediate Arts Results 2018, Bihar Class 12 Intermediate Commerce Results 2018 और Bihar Class 12 Intermediate Science Results 2018 की घोषणा बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर करेगा।

बताया जा रहा है कि BSEB ने इंटर का रिजल्ट तैयार कर लिया है. साथ ही बोर्ड ने मेरिट लिस्ट भी तैयार कर ली है। बिहार बोर्ड ने मंगलवार से ही टॉपर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, ऐसे में रिजल्ट जारी करने में बोर्ड को चार-पांच दिन का समय लगना तय माना जा रहा है।

ऐसे देखें रिजल्ट

- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- biharboard.ac.in

- 'Bihar board results 2018' पर क्लिक करें.

- BSEB Class 12th Results 2018 पर क्लिक करें.

- रोल नंबर व अन्य जरूरी जानकारियां एंटर करें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

2 comments


EmoticonEmoticon