BSEB 12th Result 2018 : इस साल आएंगे बेहतर नतीजे, टॉपर्स पर नहीं उठेंगे सवाल



बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान कल यानी 6 जून को करेगा. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि इस साल इंटर के बेहत नतीजे आएंगे. पिछले साल की तुलना में इस साल पास परसेंटेज में भी इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि छात्रों ने मेहनत से परीक्षा दी है, लिहाजा मार्क्स बेहतर आने की पूरी उम्मीद है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार टॉपर्स को लेकर किसी तरह के सवाल नहीं उठेंगे. छात्रों को प्रोटेस्ट करने मौका नहीं मिलेगा. बोर्ड ने हर बिंदू पर जांच कर रिजल्ट तैयार किया है.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा 6 जून को शाम 4 बजे बीएसईबी ऑफिस में रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि इस साल इंटर बोर्ड में लगभग 12 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए रिजल्ट से पहले टॉप 100 का बोर्ड ने फिजिकल वेरिफिकेशन कराया गया है.


EmoticonEmoticon