Bihar Board 10th, 12th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी!

 


Bihar Board 10th, 12th Result 2023 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा BSEB 10th, 12th 2023 का रिजल्ट मिड मार्च महीने के बाद जारी किए जाने की उम्मीद है. उम्मीदवार जो भी बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा (BSEB 10th, 12th Exam 2023) के लिए शामिल हुए हैं, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Board 10th, 12th Result 2023) चेक कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि BSEB Class 10th, 12th Result 2023 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च को समाप्त होगी. वहीं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और 12 मार्च 2023 को समाप्त होगी. राज्य में होली की छुट्टियों के दौरान मूल्यांकन प्रक्रिया नहीं कराई जाएगी. इसके अलावा रिजल्ट (Bihar Board 10th, 12th Result 2023) जारी होने के बाद छात्र सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

BSEB कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. कुल 69,44,777 कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और 96,63,774 कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा. कक्षा 12वीं और 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए कुल 123 और 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.


EmoticonEmoticon