Bihar STET Admit Card 2022: ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका, एग्जाम डेट और जरूरी निर्देश


Bihar STET Admit Card 2022, Exam Date & Time: बिहार एसटीईटी 2022 की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर लें. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज, 25 फरवरी को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2022) कॉमर्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना हॉल टिकट (BSEB STET Hall Ticket) डाउनलोड कर सकेंगे.

05 मार्च तक डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार एसटीईटी कॉमर्स एग्जाम का एडमिट कार्ड 25 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा और उम्मीदवार 05 मार्च तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका और एग्जाम डेट नीचे देख सकते हैं.


Bihar STET 2022 Exam Date: तीन अलग-अलग शिफ्ट में होंगे एग्जाम

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2022 कॉमर्स एग्जाम 06 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा. बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.


एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले रिपोर्ट करने के निर्देश

Bihar STET 2022 एग्जाम तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी- दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 04 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. सेंटर के गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी जाएगी.


Bihar STET Admit Card 2022: ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर बिहार एसटीईटी 2022 कॉमर्स एडमिट कार्ड लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.

स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.

स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

हेल्पलाइन नंबर

किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार ईमेल आईडी bseb.helpdesk@cbtexams.in और फोन नंबर: 6268030939 पर संपर्क कर सकते हैं.


EmoticonEmoticon