पिछले साल की परीक्षा में 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए थे फेल, 16 लाख हुए थे शामिल


Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी (बीएससीबी) ने बोर्ड रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर दी है. बिहार बोर्ड की घोषणा के अनुसार अब से कुछ ही समय में बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. इस वर्ष की बात करें तो तकरीबन 29 लाख छात्रों ने इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं.

पिछले वर्ष 16 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

पिछले साल की बात करें तो साल 2022 में बिहार के कुल 16 लाख छात्रों ने अपनी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें 5,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं थी. इन 16 लाख छात्रों में से 12.86 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हासिल की थी. पास होने वाले इन छात्रों में 6.78 लाख छात्र और 6.08 लाख छात्राएं शामिल थी.

दाउदनगर की रमायनी रॉय ने किया था टॉप

पिछले वर्ष की बिहार बोर्ड परीक्षाओं में दाउदनगर की रमायनी रॉय ने टॉप कर अपना परचम लहराया था. औरंगाबाद की रहने वाली 10वीं की छात्रा रमायनी पटेल रॉय ने 500 अंक में से 487 अंक हासिल कर टॉप किया था. बोर्ड परीक्षा में रमायनी पटेल 97.4 अंक हासिल कर टॉपर बनी थी. वहीं नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक कुमार ने एक-साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. इन दोनों ने ही 500 में से 486 अंक हासिल किए थे. औरंगाबाद की ही रहने वाली प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया था.

This Is The Newest Post