Bihar Board 10th Exam : छठें दिन इतने परीक्षार्थी निष्कासित, देखें पूरी लिस्ट

 



Bihar Board 10th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा (Bihar Board Matric / 10th Exam) 2023 आज यानि बुधवार को समाप्त हो जायेगा।

आज होगी एच्छिक विषय की परीक्षा:

बता दें मैट्रिक वार्षिक परीक्षा (Bihar Board Matric / 10th Exam) 2023 के अंतिम दिन दोनों पालियों में एच्छिक विषय (Additional Subjects) की परीक्षा होगी। इसमें Higher Mathematics, Commerce, इसके अलावा Economics, Persian, Sanskrit, Arabic and Maithili विषय शामिल हैं।


मंगलवार को हुई द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा:


बताते चलें इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से मंगलवार को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा हुई। इसमें Hindi भाषियों के लिए Sanskrit, Arabic, Persian और Bhojpuri तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी की परीक्षा (Bihar Board Matric Exam) हुई।

राज्यभर से तीन परीक्षार्थी हुए निष्कासित:

आपको बता दें द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा में दोनों पाली मिलाकर तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। इसमें Nalanda, Bhojpur and Samastipur से एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं राज्यभर से 14 फर्जी पकड़े गए।


EmoticonEmoticon